February 2, 2025

Action : क्रिकेट मैच में भारत की हार का जश्न मनाने वाली लैब तकनीशियन नौकरी से बर्खास्त

indo pak

जम्मू,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की घटना जम्मू इलाके में सामने आई है। आरोपी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में तकनीशियन थी। सरकार ने उसकी सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी हैं.

भारत की हार का मनाया था जश्न

जानकारी के मुताबिक आरोपी सफिया मजीद राजौरी (Rajouri) के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ओटी तकनीशियन के तौर पर काम करती थी। उसने मैच में न केवल भारत की हार का जश्न मनाया बल्कि उसका वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी डाल दिया। जब इस बात की सूचना लोगों को लगी तो उन्होंने राजौरी पुलिस को घटना की शिकायत की।

आरोपी सफिया मजीद की गई नौकरी

वहां से मामला पता चलने पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बृज मोहन ने मामले की जांच करवाई और उसमें घटना की पुष्टि होने पर आरोपी सफिया मजीद को नौकरी से निकालने वाला आदेश जारी कर दिया। प्रिंसिपल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ‘विभिन्न मीडिया मंचों और राजौरी के डिप्टी एसपी की ओर से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। यह व्हाट्सऐप से भेजा गया वीडियो है। जिसे राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ओटी तकनीशियन के तौर पर काम करने वाली सफिया मजीद ने व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था। इस स्टेटस में टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार का जश्न मनाया गया। यह गतिविधि राष्ट्र विरोधी है। .’

You may have missed