January 23, 2025

Vishwakarma Jayanti : कुमावत समाज ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभा यात्रा (देखिये वीडियो)

shobha yatra

रतलाम, 22 फरवरी(इ खबर टुडे)। विश्वकर्मा जयंती समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कुमावत समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकलकर विश्वकर्मा जयंती मनाई। शोभा यात्रा में बैंड बाजों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन एवं महिलाये मौजूद रही। शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ।

शहर में चारो तरफ विश्वकर्मा जयति की धूम मची हुई है। सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का खास महत्व है। आज के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में यह दिन हर शिल्पकार के लिए महत्वपूर्ण है। इस शुभ अवसर पर लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं और अपने सभी प्रयासों में सफलता के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हैं। इसी तरह कुमावत समाज ने सिलावटों का वास स्थित विश्वकर्मा मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा लक्कड़ पिठा, चांदनी चौक होते हुए पुनः सिलावटों के वास स्थित समाज जके जूना मंदिर, नया मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए लाल चुनरी वस्त्र पहनकर चल रही थी।

कुमावत समाज द्वारा शोभा यात्रा में बैंड बाजों के साथ समाजजनो का उत्साह दिखाई दे रहा था। समारोह में समाज के वरिष्ठ लोगो के साथ छोटे छोटे बालक बालिकाएं नजर आये। शोभा यात्रा के पश्चात सभी समाजजनो का भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया था। इस अवसर पर समाज के नारायण कुमावत, सतीश कुमावत, भेरूलाल मरमट, गोपाल कुमावत, मोनू कुमावत, आशीष, देवेंद्र, जीवन, नीलेश, दीपक सहित बड़ी संख्या में महिलाये एवं पुरुष मौजूद रहे।

You may have missed