रतलाम

रतलाम / कुमावत समाज ने धूमधाम से मनाई रंग तेरस, जमकर उड़ाया रंग गुलाल, डीजे के साथ निकाली रंगारंग गैर: (देखिए वीडियो)

रतलाम, 27मार्च(इ खबर टुडे)। नगर में गुरुवार को क्षत्रीय मेवाड़ा कुमावत समाज ने रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाजजनो ने डीजे, बेंड और ढोल-ढमाकों के साथ रंगारंग गैर भी निकाली। वही रैली में बड़ी सख्या में समाज के बच्चे, युवा, महिला एवं पुरुष सभी लोग उपस्थित थे।

परंपरागत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षत्रीय मेवाड़ा कुमावत समाज ने रंग तेरस का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। रंग तेरस पर समाज के हर वर्ग ने खूब रंग गुलाल उड़ाया गया। होली खेलते हुए समाजजनो ने रंगा रंग गैर भी निकली।

जिसमे महिलाओ व पुरुषो की बड़ी संख्या डी जे और ढोल की थाप पर खूब थिरक रहे थे। जहा होली खेलने का आनंद बच्चे और युवा ले रहे थे वही समाज के वरिष्ठ लोगो में भी काफी उत्साह नज़र आ रहा था।

गैर के दौरान समाज के लोगो ने अपने अपने घरो के सामने से गुजर रही गैर में शामिल समाजजनो का नाश्ते और मिष्टान के साथ स्वागत-अभिनंदन किया। समाज के पटेल अप्पू कुमावत, मोहन कुमावत से मिली जानकारी के अनुसार यह उत्सव दो दिन जारी रहेगा।

साथ ही गुरुवार रात्रि में लक्क्ड़ पीठा सिलावटों का वास में स्थित समाज के मंदिर के सामने पुरुषो द्वारा चंटिये भी खेला जायेगा। इस दौरान दूसरे दिन शुक्रवार को सभी समाजजनो का सामूहिक भोजन भी आयोजित किया जायेगा।

इस दौरान समाज के वरिष्ठ अप्पू कुमावत, मोहन कुमावत दामोदर कुमावत, मिट्ठू लाल कुमावत, नरेंद्र कुमावत, दुर्गा शंकर कुमावत, मिथुन कुमावत, शंकर लाल कुमावत, भेरूलाल कुमावत सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।

Back to top button