November 16, 2024

Intercity Express : कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी सुपरफास्ट स्पे्शल एक्सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ

रतलाम,10 जुलाई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से कोटा के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 02299/02300 कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का 12 जुलाई, 2021 से परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 02299 कोटा इंदौर इंटरसिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 12 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक कोटा से प्रतिदिन 06.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(12.38/12.40)  एवं देवास(13.11/13.13) होते हुए 14.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02300 इंदौर कोटा इंटरसिटी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 12 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक इंदौर से प्रतिदिन 15.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(16.03/16.05) एवं मक्‍सी(16.58/17.00) होते हुए 23.27 बजे कोटा पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बारां, छबड़ा गुगोर, रुठिआई, कुंभराज, चचौड़ा बीनागंज, ब्‍यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, मक्‍सी एवं देवास स्‍टेशनों  पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में एक एसी चेयरकार, चार सेकेंड सीटिंग कोच एवं सात सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी।

यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय हैं कि इस स्‍पेशल ट्रेनों  में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed