mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Shri Mahakaleshwar/भगवान श्री महाकालेश्वर ने कार्तिक-अगहन माह का प्रथम नगर भ्रमण किया

उज्जैन,08 नवंबर (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन माह में सोमवार को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को प्रथम सवारी निकाली गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में सायं 4 बजे विधिवत पूजन-अर्चन उपरांत भगवान श्री महाकाल के चंद्रमोलेश्वर स्वरूप को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया।

श्री गणेश कुमार धाकड, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बडा गणेश मंदिर के सामने होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्ध आश्रम के सामने से क्षिप्रातट पर रामघाट पहुंची।

रामघाट पर मॉ क्षिप्रा के जल से अभिषेक उपरांत सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि मंदिर के सामने होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से श्री महाकालेश्वर मंदिर वापसी हुई।

कार्तिक-अगहन माह में बाबा महाकाल की 4 सवारियां निकाली जावेंगी जिसमें प्रथम सवारी 08 नवंबर को, द्वितीय सवारी 15 नवंबर, तृतीय सवारी 22 नवंबर, चतुर्थ सवारी (शाही सवारी) 29 नवंबर को तथा 17 नवंबर को हरिहर मिलन (वैकुण्ठ चतुर्दशी) की सवारी निकाली जावेगी।

Back to top button