December 24, 2024

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को नौटंकीबाज बताया

IMG-20220628-WA0064

उज्जैन,28जून(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने उज्जैन आए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को बड़ा नौटंकी बाज बताते हुए कहा कि एक दर्जन से ज्यादा बार उज्जैन को स्वर्ग से न्यारी नगरी बनाने की बात कहने वाले शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़े झूठे नौटंकीबाज है वह कभी सिंगापुर जैसी सिटी बनाने की बात कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं सिवाय झूठ बोलने के कुछ भी नहीं।

श्री नाथ के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा उज्जैन का विकास नहीं बल्कि उज्जैन को उजाड़ा जा रहा है क्योंकि बिना किसी प्लानिंग के किसी भी शहर का विकास नहीं होता है। जब हम सरकार में थे तो उज्जैन के विकास की हमारी यह प्लानिंग थी कि उज्जैन में 10 साल पहले कितनी जनसंख्या थी आने वाले समय में कितनी जनसंख्या होगी इस आधार पर ही हम योजना तैयार करके लागू कर रहे थे। उज्जैन एक आध्यात्मिक नगरी है हम यह कह सकते हैं कि उज्जैन एक आध्यात्मिक शक्ति के साथ-साथ अध्यात्म का केंद्र भी है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी नाम रखने से शहर स्मार्ट नहीं हो जाता उसके लिए स्मार्ट योजना भी बनानी पड़ती है। प्रेस वार्ता से बाहर आते समय श्री नाथ से महाकाल कोरिडोर में लगी प्लास्टिक की मुर्तियों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी सरकार ही प्लास्टिक की है।

इसी तरह इस्तीफा देने वाले सांसद विधायकों पर चुनाव लड़ने से रोक के प्रश्न पर कहा कि दल बदल विरोधी कानून को ठेंगा दिखाकर अब विधायक सांसद इस्तीफा देकर सरकार बनाने बिगाड़ने का खेल करने लगे हैं। उन्होंने नया कानून बनाकर इस्तीफा देने वाले विधायक सांसद व अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों के इस्तीफा देने की प्रवृत्ति और अपनी जनता के प्रति सेवा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने की हरकतों पर कहा कि अब यह प्रासंगिक हो गया है कि ऐसा कानून बने जिसमें चुना हुआ जनप्रतिनिधि यदि इस्तीफा दे तो उसे दो या तीन बार चुनाव लड़ने से कानूनी रूप से रोका जाए या अयोग्य घोषित किया जाए ताकि चुनी हुई सरकार पैसों के दम पर गिराने का खेल रोका जा सके। महाराष्ट्र में चल रही उठापटक के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं मुंबई गया था और उद्धव और शरद पंवार से मुलाकात भी हुई हमारे जितने भी विधायक हैं वह एकजुट है और कांग्रेस के साथ में हैं। विधायक जो बागी हुए हैं वह सभी शिवसेना के हैं।

एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उज्जैन आए कमलनाथ ने सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। गर्भ गृह से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है और बाबा महाकाल उसका एक प्रतीक है मैंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर यह कामना की है कि सभी पर उनकी कृपा बनी रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तनखा सहित उज्जैन जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

नगरीय निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के 5 दिन बाद मंगलवार को उज्जैन आए पूर्व मुख्यमंन्त्री कमलनाथ ने शहीद पार्क पर संकल्प सभा की, जिसमें महापौर प्रत्याशी महेश परमार व पार्षद प्रत्याशियों के साथ जमकर समर्थक पहुंचे थे। संकल्प सभा में नाथ के साथ राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने अपील करते हुए कहा कि वोट डालते समय जब आप कांग्रेस का बटन दबाएंगे तो वह महेश परमार या कांग्रेस के लिए वोट नहीं होगा वह उज्जैन के विकास का बटन होगा। यहां कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने हाथों में शिप्रा नदी का जल लेकर कसम खाई कि यदि वे महापौर बनते हैं तो सबसे पहले शिप्रा नदी में गंदे नाले मिलना रोकेंगे और शिप्रा नदी को शुद्ध करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds