January 23, 2025

देहदान में काकानी फाउंडेशन का सराहनीय कार्य ~डॉ. संजय गोयल

kakani medical

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। देहदान के प्रति जागृति के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयास सतत जारी है जिससे डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए देह का होना विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल अनुभव के लिए आवश्यक है| इस कमी को दूर करने के लिए संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी द्वारा आज पांच देहदान कर्ता तैयार किया गए उनके परिचय पत्र संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल विधायक चैतन्य काश्यप जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव धारणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी को सौपे|
संभाग आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल ने परिवार को धन्यवाद अपनी तरफ से देने का कहा |

डॉ संजय गोयल ने अब तक प्राप्त शवों को रखने की व्यवस्था को देखा |इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा अंगदान स्वीकृति भी बहुत तेज गति से की जा रही है जो की सराहनीय है अंग दान एवं प्रत्यारोपण के लिए भी हम मिलकर रतलाम को उन्नत चिकित्सा क्षेत्र बनाएंगे| विधायक चैतन्य काश्यप* ने देहदान के लिए आवश्यक वाहन की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उसे तत्काल डॉक्टर संजय गोयल के माध्यम से दूर किया और लोगों से इस पुनीत कार्य में जुड़ने का आव्हान किया

|समाजसेवी काकानी ने देहदान की प्रक्रिया बताते हुए बताया कि सभी के सहमति पत्र परिवार जन की स्वीकृति बनाकर मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंगरौले को दे दिया जाता है जहां से उन्हें देहदान परिचय पत्र मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा दिए जाते हैं| इस परिचय पत्र को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से देहदानकर्ता को घर~ घर पर जा कर दिया जाता है |

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के देहदान
प्रथम प्रकरण~ श्रीमती लीला सुशील छाजेड़ निवासी रतलाम
दूसरा प्रकरण ~ श्रीमती शकुंतला तोतला ग्राम सरवन जिला रतलाम
तीसरा प्रकरण~दिनेश प्रजापत निवासी मंदसौर
प्रकरण चार~ संदीप जैन (परिवर्तित नाम) निवासी रतलाम
पांचवा प्रकरण~संजना पति संदीप जैन (परिवर्तित नाम) रतलाम द्वारा भी देहदान का संकल्प लिया है|

देहदान के लिए मोबाइल पर सूचना प्राप्त होने पर घर जाकर उनके फॉर्म भर कर मेडिकल कॉलेज जमा किए जा रहे हैं|उनके परिचय पत्र बनने की प्रक्रिया जारी है|

You may have missed