mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

शट डाउन रखे जाने से रतलाम शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था होगी प्रभावित

रतलाम ,20 मई (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा धोलावाड़ 33 केवी फीडर का रख-रखाव का कार्य वर्षा पूर्व किये जाने हेतु 21 मई मंगलवार को प्रातः 10ः30 से सायं 6 बजे तक शट डाउन रखा जायेगा।

शट डाउन रखे जाने से धोलावाड़ व मोरवानी के पम्प बन्द रहेंगे जिससे शहर की टंकियां नहीं भर पायेगी। 22 मई को पेयजल वितरण से प्रभावित होने वाले क्षेत्रो में उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से नागरिको को सूचना दी जायेगी।

Back to top button