January 26, 2025

J&K: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 3 आतंकवादी ढेर; सैन्य अधिकारी समेत 4 जवान भी शहीद

army attack

श्रीनगर,08 नवंबर (इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगे माछिल सेक्टर (Machil Sector) में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. आर्मी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के एक कैप्टन और तीन जवान भी शहीद हो गए हैं.

रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इससे पहले रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘7-8 नवंबर की मध्य रात करीब एक बजे नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर (उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में) के निकट गश्ती दल ने कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा.

संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. ये देख वहां गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. हालांकि BSF के साथ-साथ आर्मी का भी ऑपरेशन जारी रहा. जिसमें बाद में दो और आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में सेना ने एक बीएसएफ जवान समेत अपने 4 सैनिक भी खो दिए. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक AK राइफल और दो थैले बरामद हुए हैं. तलाशी अभियान जारी है.

You may have missed