January 11, 2025

जावरा पुलिस ने जब्त किया पांच लाख मूल्य का अवैध डोडाचूरा,एक तस्कर गिरफ्तार(देखिए लाइव विडियो)

arif ndps

रतलाम,05 अगस्त( इ खबरटुडे)। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान में उस वक्त बडी सफलता हासिल हुई,जब जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक डोडाचूरा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पांच लाख रु. मूल्य का 252 किलो डोडाचूरा जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक राहुूल लोढा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम उमठ पालिया में आरोपी आरिफ पिता मुन्ना खां मेव 37 के घर पर छापा मार कर 13 कालेरंग के प्लास्टिक के बोरों में भर कर रखा गया अवैध मादक पदार्थ 252.8 किलो डोडाचूरा जब्त किया। जब्त किए गए डोडाचूरा का मूल्य लगभग पांच लाख रु. है। पुलिस ने आरोपी आरिफ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

अवैध डोडाचूरा को जब्त करने में औ.क्षेत्र जावरा टीआई प्रकाश गाडरिया, उनि प्रियंका चौहान,सउनि जसराज चन्देल, कार्य प्र आर 786 विष्णू चंन्द्रावत, आर 23 रवि कुमार, आर 482 महेन्द्रसिंह चौहान ,आर 666 विनोद माली, आर 96 ललित जागावत, आऱ 999 कुलदीप जाट, आर 979 दीपक शर्मा, आर 169 हिम्मतसिंह, आर 367 भौमसिंह, आर 134 योगेश राठौर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed