April 28, 2024

Robbery Planning : डकेती की योजना बनाते पांच बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार,चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा,चोरी हुए गहने और दो लाख नगद बरामद

रतलाम,5 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने मेंं सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में नलखेडा आगर मालवा का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जावरा में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने बडी मात्रा में चोरी किए गए आभूषण और नगदी भी बदमाशों से जब्त की है।

नवागत पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री लोढा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने समीपस्थ ग्राम सादाखेडी से नागदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर एटलेन अण्डर ब्रिज के नीचे बैठ कर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को घेराबन्दी करके पकडा। ये पांचों बदमाश शराब पीते हुए किसी पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने यहां से अशोक उर्फ मुकेश गायरी,संतोष तेली,हरलाल गूर्जर,बन्टी उर्फ बन्टू राठौड और दिलखुश गायरी को हथियारों और डकैती के उपयोग में आने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से जिन्दा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल,लोहे का सरिया,चाकू,10-10 फीट की दो रस्सी,पेचकस प्लायर इत्यादि सामग्री जब्त की गई। पांचों आरोपियों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से की गई कडी पूछताछ में पुलिस को मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई चोरी की वारदातों की भी जानकारी मिली। आरोपियों ने मध्यप्रदेश के मन्दसौर,धार बडवाह जिलों और और राजस्थान के प्रतापगढ और निम्बाहेडा इत्यादि क्षेत्रों में की गई चोरी की वारदातों में भी लिप्त होने की जानकारी दी।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान विगत 5 जुलाई को औ.क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र के ग्राम रैवास में हुई चोरी और 24 जुलाई को जावरा की अरिहन्त कालोनी के एक सूने मकान में हुई चोरी की वारदातें करना भी स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर चोरी की इन दो वारदातों में चांदी सोने के आभूषण और करीब दो लाख रु. नगद इन आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए।

आरोपियों से की गई पूछताछ के आधारपर पुलिस को इन बदमाशों की विभिन्न स्थानों पर हुई वारदातों में संलिप्तता का पता चला है,जो कि इस प्रकार है –

01 थाना बदनावर जिला धार अप क्र 422/23 धारा 457.380 भादवि घटना दिनांक 07.06.23 से 08.06.23
वारदात मे शामिल आरोपी-अशोक गायरी, दिलखुश, ईश्वर, हरलाल
चोरी गया मश्रुका- सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रुपये

02 थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान अप क्र 267/23 457.380 घटना दिनांक 15.06.23
वारदात मे शामिल आरोपी अशोक गायरी, दिलखुश ईश्वर हरलाल
गया मश्रुका नगदी 02 लाख रुपये रुपये

03 थाना कोतवाली मन्दसौर अप क्र 371/23 धारा 457.380 भादवि घटना दिनांक 23.06.23
वारदात मे शामिल – आरोपी अशोक, पिरू ,
गया मश्रुका सोने चांदी के जेवर कुल किमती 35000 रु

04 थाना पचौर जिला राजगढ अप क्र 365/23 धारा 394 भादवि घटना दिनांक 09.07.23
वारदात मे शामिल आरोपी – अशोक गायरी, गोरधन,पिरू
गया मश्रुका सोने चांदी के आभूषण व नगदी

05 थाना बडवाह ओंकारेश्वर घटना दिनांक 09.06.23
वारदात मे शामिल आरोपी अशोक गायरी, दिलखुश ईश्वर हरलाल
गया मश्रुका सोने चांदी के जेवर एवं नगदी

07 थाना पिपलिया मण्डी मन्दसौर — घटना दिनांक 03.07.23
वारदात मे शामिल आरोपी अशोक गायरी, ईश्वर, पिरू
गया मश्रुका सोने चांदी के जेवर व नगदी

08 निम्बाहेड़ा जिला प्रतापगढ राजस्थान — घटना दिनांक 23.07.23
वारदात मे शामिल आरोपी अशोक, हरलाल, दुलखुश, संतोष

गया मश्रुका नगदी

गिरफ्तार आऱोपी-

  1. अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचंन्द गायरी उम्र-40 साल निवासी धरोला रोड नलखेडा जिला आगर मालवा
  2. संतोष पिता गोपाल जाति तैली उम्र-22 साल निवासी निपानिया तुला थाना लीमा चौहान जिला राजगढ हाल
    मुकाम ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा
  3. हरलाल पिता श्यामा जी गुर्जर उम्र-55 साल निवासी केशव स्कूल के पास नलखेडा जिला आगर मालवा,
    4 बन्टी उर्फ बन्टू पिता मोहनलाल राठौड जाति तेली उम्र 33 साल निवासी ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा
  4. दिलखुश पिता शंकरलाल जाति गायरी उम्र-23 साल निवासी बोलिया रोड गरोठ जिला मन्दसौर

डकैती की योजना में जप्त हथियार

    01 रिवाल्वर मय जिन्दा कारतुस 
    02, एक लोहे का सरिया,  
    03 दो 10-10 फीट की रस्सी
    04 एक पेचकस,एक प्लायर
    05 एक छोटा चाकु व अन्य डकैती की योजना मे सहायक सामग्री जप्त की गयी ।

नकबजनी मे जप्त मश्रुका –

अप. क्र. 438/23 धारा 457.380 भादवि में 02 नग सोने की चुडियां,
01 सोने की चैन 1 नग
02 कान के सोने के टाप्स 2 नग
03 चांदी की छोटी बडी बीछियां प्रत्यैक मे तीन तीन 14 जोड़
04 चांदी की बीछिया प्रत्यैक मे दो – दो, 11 नग
05 चांदी के पायजब बडे, 4 नग
06 चांदी के पाजब छोटे, 14 नग
07 नगदी 1,10,000/- रुपये

 अप क्र 399/23 धारा 457.380 भादवि में नगदी 85000 रुपये जप्त किये गये

अपराधिक रिकार्ड

आरोपी अशोक गायरी के नलखेड़ा, सुसनेर, सुवासरा , झालावाड़, उज्जैन, रायसेन तथा अन्य जिलों में चोरी नकबजनी आदि के अपराध/प्रकरण पंजीबद्ध है। यह हिस्ट्री शीटर बदमाश है। जिनमें से 16 अपराध/प्रकरण की जानकारी प्राप्त की जा चुकी है।

विशेष भूमिका

डकैती की योजना बना रहे गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अमित शर्मा थाना प्रभारी शिवगढ़, प्रआर मनमोहन शर्मा प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्रआर हिम्मत सिंह गौड, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार, प्रआर राहुल जाट थाना नामली की विशेष भूमिका रही ।

महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि दिनेश राठौड , उनि प्रियंका चौहान, उनि बी.एस राठौर, उनि राजेश मालवीय(थाना बडावदा),सउनि प्रदीप तोमर, कार्य प्र.आर 428 राजेश पानोला, कार्य प्र.आर 427 कृष्णपालसिह, कार्य प्र आर 650 शैलेष ठकराल, आर 23 रवि, आर 96 ललित जगावत, आर 992 अर्जून चन्देल,आर 677 प्रेमकुमार, आर 1182 मनोज डाबी, आर 999 कुलदीप ,आर 527 कमलेश दांगी , आर 482 महेन्द्र,आर 134 योगेश, सैनिक दिनेश शर्मा आऱ 914 राहुल, (थाना बड़ावदा),प्र.आर. 786 विष्णु चंद्रावत, प्र.आर. 300 कमल परमार, जावरा शहर आर 383 अभय, आर 1027 सोनपाल,आर 376 प्रकाश,आर 1167 जीवन,आर 123 मनीष पाटीदार

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds