ITR : समय पर भरने के अनेक लाभ, आपको होनी चाहिए जानकारी

ITR: There are many benefits to filing on time, you should be informed.
itr news:इनकम टैक्स रिर्टन भरने के अनेक लाभ हैं, लेकिन लोगों को इनकी जानकारी नहीं है। मार्च के बाद नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। समय पर आईटीआर भरने के अनेक लाभ हैं। जिस भी व्यक्ति की इनकम टैक्स के दायरे में आती है, उनके लिए टैक्स का भुगतान करना जरूरी है। यह एक बड़ी ही जिम्मेदारी का काम होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैक्स (ITR Filling Tips) भरने से व्यक्ति को कई फायदे मिलते हैं, जिनके बारे मे अक्सर टैक्सपेयर्स को जानकारी भी नहीं होती है।
आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है। आप इस बीच कभी भी इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं, लेकिन कई लोग आयकर रिटर्न फाइल करने में हिचकिचाते हैं, क्योंकि वह इनकम टैक्स फाइल (ITR kaise file kre) करने के बाद मिलने वालों फायदों से वाकिफ नहीं होते हैं। आयकर भरने के अनेक लाभ हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
आय का सबसे बड़ा सबूत
यदि आप समय पर इनकम टैक्स भरते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना किसी भी व्यक्ति की आय का सबसे पुख्ता प्रमाण होता है। किसी भी स्त्रोत से कमाई कर रहे हैं, चाहे वह नौकरी, बिजनेस, या कोई अन्य स्त्रोत हो तो ITR फाइल करने से आपकी आय का सही दस्तावेज तैयार होता है। आय का यह दस्तावेज कई प्रकार से लाभकारी होता है। ITR फाइल करने से आपका एक मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड तैयार होता है, जो आपके भविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
ऋण लेने में आसानी
यदि आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक अधिकारी आपसे आय का प्रूफ मांगते हैं। यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं तो यह आय का पुख्ता सुबूत है। इससे आपको ऋण लेने में आसानी होती है। अगर आप टैक्स स्लैब में नहीं भी आते हैं तो भी आपके ITR फाइल करने से लोन अप्रूवल हो जाता है। इसके अलावा अगर आप टैक्स स्लैब में नहीं आते और आपकी आय पर पहले से टैक्स कटा हुआ है तो ITR फाइल करने का फायदा यह होगा कि आप उस अतिरिक्त टैक्स का क्लेम कर सकते हैं।
विदेश जाने के लिए जरूरी
यदि आप किसी देश के लिए वीजा अप्लाई करते है तो भी ITR फाइलिंग एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इससे आपके फाइनेंशियल स्टेटस क्या है। उसका पता चलता है और जो लोग खुद नहीं कमाते हैं, उनके माता-पिता या अभिभावक के आईटीआर की कॉपी दी जा सकती है। अगर आप अपना वीजा अप्रूवड कराना चाहते हैं तो सही टैक्स रिटर्न फाइल करने पर यह आपकी मदद करता है।
बीमा पॉलिसी में भी अहम प्रूफ
यदि आप कोई बीमा पालिसी लेते हैं वह 50 लाख या एक करोड़ के आसपास की तो आपको आईटीआर की रसीद दिखाना आवश्यक है। खासतौर पर तो एलआईसी में 50 लाख या इससे अधिक की टर्म पॉलिसी लेने पर आईटीआर मांगा जाता है।