November 16, 2024

इप्का के रतलाम प्लान्ट को मिला USFDA का एप्रूवल,शेयरों में आया जोरदार उछाल

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सेजावता स्थित दवा उद्योग इप्का लैबोरैट्रीज को अमेरिका के फूड एण्ड ड्रग प्रशासन (USFDA) द्वारा एप्रूवल मिलने की खबर से इप्का के शेयरों में जबर्दस्त उछाल आने की खबर है। शुक्रवार शाम को बन्द हुए शेयर बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक इप्का के शेयरों ने पिछले 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छू लिया और इप्का के शेयर की कीमत 7 प्रतिशत बढकर 1003.75 रु. पर पंहुच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,अमेरिका और कई अन्य यूरोपीय देशों में दवाओं के निर्यात के लिए USFDA (यूनाईटेड स्टेट फूड एण्ड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) का एप्रूवल आवश्यक होता है। इसके लिए यूएसएफडीए की टीम के द्वारा समय समय पर निर्माण ईकाईयों का निरीक्षण किया जाता है और निरीक्षण के दौरान निर्धारित मानक सही पाए जाने पर एप्रूवल दिया जाता है। इप्का का यूएसएफडीए एप्रूवल लम्बे समय से अटका पडा था।

कोरोना काल के शुरुआती दौर में यह माना गया था कि HCQ (हाईड्रोक्सिक्लोरोक्विन) कोरोना के नियंत्रण में प्रभावी है। चूंकि इप्का एचसीक्यू की अग्रणी निर्माता कंपनी है,इसलिए कोरोना काल के दौरान इप्का को USFDAद्वारा इमर्जेंसी एप्रूवल दे दिया गया था। लेकिन इसके बाद विगत 5 से 13 जून के मध्य USFDA की टीम ने इप्का के सेजावता स्थित प्लान्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण की रिपोर्ट कुछ ही दिनों पूर्व जारी की गई। निरीक्षण रिपोर्ट में इप्का को VAI (वालेन्टरी एक्शन इण्डिकेट) का दर्जा दिया गया है। VAI का अर्थ है कि निरीक्षण के दौरान निर्माण इकाई सभी निर्धारित मानकों पर ठीक पाई गई। VAI की कैटेगिरी यूएसएफडीए द्वारा दिए जाने वाला दूसरी सबसे अच्छी कैटेगिरी मानी जाती है और यह कैटेगिरी मिलने पर दवाओं के निर्यात का रास्ता साफ हो जाता है।

इप्का द्वारा जैसे ही USFDA द्वारा VAI कैटेगिरी दिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई। इप्का के शेयरों में उछाल आ गया। इण्डिया रेटिंग एण्ड रिसर्च का मानना है कि इप्का के शेयरों में अभी और तेजी आएगी और ये काफी आगे तक जारी रहेगी। रिसर्च कंपनी के मुताबिक यूएसएफडीए एप्रूवल मिलने से कंपनी के उत्पादन और निर्यात में जबर्दस्त वृद्धि होगी।

You may have missed