प्रोपर्टी में निवेश एक अच्छा मौका : कई सालों से मालामाल हो रहे लोग,जाने पीछे का आंकड़ा

Investing in property:आजकल हर कोई निवेश करने पर ध्यान दे रहा है। सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली चीज आजकल प्रोपर्टी बताई जा रही है। पिछले कुछ सालों से अनेक लोगों ने इसमें निवेश किया है। अगले दो साल तक प्रोपर्टी में अच्छा निवेश का मौका है। काफी लोग निवेश करके प्रोपर्टी में अमीर बने हैं। जो लोग कम निवेश करते हैं, उनको भी अच्छा मुनाफा मिला है। इसके अलावा कम निवेश करने वाले लोगों ने भी अच्छा मुनाफा कमाया है।
पिछले कई सालों के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो बड़े शहरों में प्रोपर्टी खरीदना काफी अच्छा साबित हुआ है। इन शहरों में निवेशकों को अच्छा खास रिटर्न मिला है। ऐसे में हर साल प्रोपर्टी के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं और इसमें निवेशक भी बढ़ते जा रहे हैं। अब तो रियल इस्टेट कंपनियों ने भी लोगों को प्रोपर्टी में कम दाम में निवेश के आप्शन दिए हैं। आजकल लोग निर्माणाधीन प्रोपर्टी, रेडी टू मूव प्रोपर्टी व जमीन-फ्लैट खरीदने और बेचने में लोग खूब निवेश करते हैं। प्रोपर्टी में उछाल दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसमें निवेश की संभावनाएं भी लगातार बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दो साले प्रोपर्टी में निवेश और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
अरबपति भी कर रहे निवेश
अगले दो साल की बात की जाए तो अनेक भारतीय अरबपति शानदार प्रोपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसका मतलब अगले दो साल तक प्रोपर्टी में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। यदि आपको अच्छा-खासा रिटर्न लेना है तो कुछ खास तरह की संपत्ति में निवश करना चाहिए।
22 प्रतिशत तक बढ़ी मांग
एक सर्वे में दावा किया गया है कि रियल एस्टेट एचएनआई यानि कि हाई नेट वर्थ इंडिविडुअल में रुचि लेने लगे हैं। इस क्षेत्र में पहले बढ़ौतरी 11 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब इसकी मांग 22 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस क्षेत्र में दोगुनी रिटर्न के कारण निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 45 प्रतिशत अधिक लोग निवेश कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि रियल एस्टेट में 12 से लेकर 18 प्रतिशत सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा।