December 24, 2024

Ratlam/traders attention/व्यापारियों की सैंपल टेस्टिंग के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

dna leb

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार शाम वीसी लेकर कोविड-नियंत्रण की समीक्षा की ,आयुष्मान कार्ड निर्माण प्रगति से अवगत हुए जिले में स्थापित कोविड-केयर सेंटर्स की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

रतलाम शहर में व्यापारियों में संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए व्यापारियों के सैंपल लेकर लेबोरेटरी जांच की जाएगी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए इनमें रतलाम बालिका आवासीय परिसर कोविड- केयर सेंटर को अपडेट रखना, वहां सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता, सेंटर में भर्ती मरीजों को मूलभूत सुविधा किट उपलब्ध कराना, जिला चिकित्सालय की ओपीडी सुदृढ़ करना, ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनवाना आदि शामिल है ।

कोविड-केयर सेंटर में आने वाले मरीज को किट दिया जाएगा जिसमें कंघा ब्रश टूथपेस्ट ऑयल नैपकिन चवनप्राश इत्यादि मूलभूत जरूरतों की पूर्ति की चीजें रहेंगी सीएमएचओ को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों पर भी नजर रखने के लिए निर्देशित किया ।

कलेक्टर द्वारा उन अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वीसी अटेंड करने की ताकीद की गई जो जिला मुख्यालय पर पदस्थ हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds