November 22, 2024

इंदौर ने देश में फहराया फिर परचम, गिले कचरे से बनी गैस से चलाई बस – इंदौर को मिला द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव का अवार्ड ऑफ एक्सलेंस

इंदौर,6 नवम्बर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। नगर निगम इंदौर द्वारा संचालित गोबर गैस प्लांट देवगुराडिया से निर्मित बायो सीएनजी गैस का इंदौर आईसीटीएसएल द्वारा लोकपरिवहन सीएनजी सिटी बसो में उपयोग करते हुए चालन किया जा रहा है। इंदौर का नवाचार मॉडल देश का पहला ऐसा नवाचार माडल है जिसके जरिए बहुआयामी ऊर्जा संरक्षण किया जा रहा है। इस मॉडल का बड़ा योगदान पर्यावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करने मे भी देखा गया है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता के बाद नवाचार में भी देश में रेकार्ड कायम कर दिए हैं।इसी क्रम में रविवार को भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अर्बन मोबिलिटी आइडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस कोच्चि में भारत सरकार के शहरी आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद द्वारा इंदौर की एआईसीटीएसएल को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी ईनीटेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेन से नवाजा गया या वार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ संदीप सोनी को देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता में लगातार छह साल से देश के नंबर 1 शहर इंदौर नें अब ग्रीन नवाचार की दिशा में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंदौर का नवाचार मॉडल देश का पहला ऐसा नवाचार माडल है जिसके जरिए बहुआयामी ऊर्जा संरक्षण किया जा रहा है। इस मॉडल का बड़ा योगदान पर्यावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करने मे भी देखा गया है। जिसके तहत इंदौर में लोक परिवहन बसों में गिले कचरे से बनाए जा रही बायो सीएनजी गैस के उपयोग करने पर भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा इंदौर के लोक परिवहन एआईसीटीएसएल को BEST GREEN URBAN MOBILITY INITIATIVE AWARD से सम्मानित किया गया।

You may have missed