मुख्यमंत्री ने किया कपड़ा उघोग का शुभारंभ,4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
उज्जैन,06 अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )।गुरूवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन के नागझिरी स्थित सोयाबीन प्लांट की जमीन पर शुरू किए गए कपड़ा उघोग का शुभारंभ किया। इस उघोग में रेडिमेड कपडों का निर्माण किया जाएगा। शुभारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री ने उघोग परिसर में ई-कार्ट से घुमकर उसे देखा एवं मशीनों पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों से जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान फैक्टरी में लगी फ्लेट लॉक मशीन, ओवर लॉक मशीन, सिंगल निडिल लॉक स्टीच मशीन पर प्रशिक्षण ले रही युवतियों से जानकारी प्राप्त की और उनसे पूछा कि बेटियां आपको रोजगार मिला। इस पर युवतियों ने कहा मामाजी रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने फैक्टरी के पूरे हॉल का निरीक्षण किया।
हॉल में लगी ऑटोमैटिक कपड़े काटने की मशीन का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री धीरेंद्र मालानी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर.राजकुमार से फैक्टरी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि फैक्टरी में अत्याधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों में महिला आईटीआई, जनशिक्षा केन्द्र, भारतीय ज्ञानपीठ, सिलाई कढ़ाई की जानकार युवतियां थी।
वर्तमान में 100 युवतियां ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है। फैक्टरी का विशाल हॉल लगभग डेढ़ लाख वर्गफीट में निर्मित है। उक्त हॉल में अत्याधुनिक मशीनें एवं ऑटोमैटिक कपड़े काटने की मशीनें लगाई जायेगी। वर्तमान में लगभग 20 प्रतिशत अत्याधुनिक सिलाई मशीनें लगी है। अब जल्द ही और मशीनें लगेगी।
मुख्यमंत्री के अवलोकन के पूर्व केन्द्रीय टेक्सटाईल एवं रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने भी फैक्टरी में लगी मशीनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षण के बारे में एवं रोजगार के बारे में चर्चा की।करीब 80 करोड की लागत से शुरू किए गए इस उघोग में 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।