January 12, 2025

Inauguration : विक्रम नगर एवं कड़छा स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण सम्पन्न

railway station

रतलाम ,14 मई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विक्रम नगर स्‍टेशन पर रविवार 14 मई, को आयोजित कार्यक्रम में उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा विक्रम नगर स्‍टेशन एवं कड़छा स्‍टेशन पर नवनिर्मित स्‍टेशन भवन का लोकार्पण महापौर मुकेश टटवाल एवम अन्य स्थानीय गणमान्यज न प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत भविष्‍य की मांग को ध्‍यान में रखते हुए विक्रम नगर एवं कड़छा स्‍टेशन पर लगभग 5.50 करोड़ की लागत से स्‍टेशन भवन का निर्माण किया गया है। विक्रम नगर स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म, वातानुकूलित वीआइपीए रूम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, कवरशेड, वाटर कूलर, पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, रैंप, दिव्यांग टिकट कॉउंटर सहित अन्य सुविधाओं के साथ निर्माण किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर गतिशक्ति, मंडल इंजीनियर दक्षिण, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed