mainकारोबार

post office monthly income: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बस इतने रुपए जमा करने पर हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए

post office monthly income scheme:रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठों की नियमित आय के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम सुरक्षित विकल्प है। इसमें अभी 7.4% ब्याज मिल रहा है। अकाउंट 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। स्कीम पूरी होने के बाद आपको पैसे भी वापस मिल जाएंगे। यानी इसमें नियमित आय की गारंटी है। यदि अकाउंट सिंगल है तो 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। ज्वॉइंट अकाउंट है तो 15 लाख जमा किए जा सकते हैं। अकाउंट का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है।

ऐसे समझें कितना पैसा मिलेगा

यदि 9 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर साल 66 हजार 600 रुपए ब्याज के तौर पर पा सकते हैं। यानी हर महीने 5 हजार 550 रुपए मिलेंगे। ज्वॉइंट अकाउंट में यदि 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो सालाना 1 लाख 11 हजार रुपए और हर महीने 9 हजार 250 रुपए मिलेंगे।

ब्याज पर भी मिलेगा ब्याज

यदि मासिक ब्याज नहीं निकालें तो इसका आवर्ती जमा खाता खुलवा सकते हैं, जिसकी किस्त ऑटोमैटिक बचत खाते से जमा होती रहेगी। मैच्योरिटी के बाद नई ब्याज दर के हिसाब से खाते को आगे बढ़ा सकते हैं।

ऐसे खुलेगा खाता : पहले पोस्ट

ऑफिस में बचत खाता खोलें, फिर इस स्कीम के लिए फॉर्म भरें।

Back to top button