January 24, 2025

विगत एक वर्ष में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से साढे चार हजार से अधिक अजा-जजा वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित

scoleership

रतलाम,16 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। जनजातिय कार्य विभाग अन्तर्गत म.प्र. शासन की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से जिले में 4563 अजा-जजा वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित किए गए हैं। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि के रुप में 6 करोड 12 लाख 32 हजार से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंशानुसार विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को समय सीमा में छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है।

सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्रीमती रंजनासिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन में सुगमता के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आवेदन म.प्र. शासन के एम.पी. टास पोर्टल के माध्यम से किए जाते हैं।

आयुष विभाग द्वारा आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए विगत एक वर्ष में ठोस प्रयास
आयुष विभाग द्वारा विगत एक वर्श में मुख्यमंत्री डा. यादव की मंशानुसार आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री डा. यादव द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ पूरे जिले में प्रदान किया जा रहा है। विभाग की वैद्य आपके द्वार योजना, देवारण्य योजना, योग से निरोग कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन, स्वास्थ्य मेलों, औषधीय पौधों के वितरण द्वारा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता उत्पन्न की गई है।

जिला आयुष अधिकारी डा. राठौर ने बताया कि वैद्य आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयुष क्योर टेलीमेडिसीन एप डाउनलोड करने में रतलाम जिला संभाग में तीसरे स्थान पर है। देवारण्य योजना में 50 किसानों का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया है तथा दो हजार से अधिक औशधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया है। मलेरिया उन्मूलन के अन्तर्गत मलेरिया आफ 200 औशधि 132472 व्यक्तियों को खिलाई गई है। विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। जिले में 26489 व्यक्ति विभिन्न शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किए गए हैं।

आयुष आपके द्वार योजनान्तर्गत विभाग कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर 23 हजार 198 व्यक्तियों को औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया है। एक पेड माँ के नाम अभियान में 1800 औषधिय पौधे लगाए गए हैं। विभाग द्वारा नवाचार किए जाकर विभिन्न स्थानों पर लोगों में तनाव, अवसाद को दूर करने, मानसिक स्वास्थ्य को सुधार करने के लिए ध्यान-योग की विशेष कार्यशालाएं आयोजित की गई है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 17 दिसम्बंर को शिविर आयोजित होंगे
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 17 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 16 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के खजूरी देवडा ग्राम पंचायत भवन, कराडिया ग्राम पंचायत भवन तथा माल्याताल ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में उण्डेर पंचायत भवन जनपद पंचायत पिपलौदा में सुखेडा ग्राम पंचायत भवन, माउखेडी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत जावरा में रोजाना ग्राम पंचायत भवन, भीमाखेडी ग्राम पंचायत भवन, बोरदा ग्राम पंचायत भवन, खेडाखेडी ग्राम पंचायत भवन, नयानगर ग्राम पंचायत भवन, सिन्दुरकिया ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना कुण्डल ग्राम पंचायत भवन, भूतपाडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में भारोडा ग्राम पंचायत भवन, ईटावा खुर्द ग्राम पंचायत भवन तथा पलास ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

You may have missed