December 25, 2024

mega job fair/मेगा जॉब फेयर में 30 कंपनियां शामिल हुई,593 को मिला रोजगार

mega job

रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर में 30 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया। कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों हेतु 593 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जॉब फेयर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 30 युवाओं का पदों के लिए चयन किया गया। टाइगर सिक्योरिटी ने 14, जस्टि्डायल ने 29, कॉसमॉस मैनपॉवर ने 49 युवाओं का चयन किया।

इसके अलावा मोहन फूड द्वारा 7, एचडीसी लिमिटेड द्वारा हॉट कृषि धन द्वारा 11, डीपी वायर द्वारा 6, एलआईसी द्वारा 33, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 6, डी.पी. प्लास्टिक द्वारा 4, पारस ग्राइंडिंग द्वारा 9, इप्का लेबोरेटरीज द्वारा 40, पटेल मोटर द्वारा 7, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस द्वारा 11, शिक्षा रत्न द्वारा 10, मेडिकेयर लिमिटेड द्वारा 10, रिलायंस निप्पन द्वारा 19, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 200, नीरज फूड्स रतलाम द्वारा 19 तथा कटारिया पैकेजिंग द्वारा 13 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।

कृतिका तथा मोनिका बहनों को मेगा जॉब फेयर से मिला जॉब
रतलाम जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर बड़ी संख्या में युवाओं के जीवन में खुशियां लेकर आया। विभिन्न योग्यताधारी युवाओं को जॉब फेयर से रोजगार मिला। इनमें रतलाम के इंद्रलोक नगर की रहने वाली कृतिका तथा मोनिका रायकवार बहने भी सम्मिलित हैं। दोनों बहनों को मेगा जॉब फेयर से जॉब की सौगात मिली।

कृतिका ने इंदौर के कॉलेज से बीबीए किया है तथा मोनिका ने रतलाम के कालेज से बी.ई. किया है। इसके बाद से जॉब पाने के लिए प्रयासरत थी। इसका मौका उन्हें सोमवार को अपने गृह नगर रतलाम में ही मिल गया। जब प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर में जस्ट डायल कंपनी द्वारा दोनों बहनों का चयन सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए किया गया। उक्त पद पर अभी 17 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

आगे चलकर वेतन में वृद्धि होती जाएगी, दोनों बहने बहुत खुश है। रोजगार पाने से उनका तनाव दूर हो गया है और दोनों बहने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस योजना बनाकर रोजगार मेले आयोजित करवाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds