December 25, 2024

रतलाम / प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने 6 करोड़ 76 लाख रुपए लागत के पुलिस थाना तथा चौकी भवनों का लोकार्पण किया

Ranisingh_2

रतलाम,27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया द्वारा ग्राम रानीसिंग में पुलिस विभाग के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए 6 करोड ़76 लाख रुपए लागत के पुलिस थाना तथा पुलिस चौकी भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्रीमती संगीता चारेल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे आदि उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री द्वारा जिन थाना भवनों का लोकार्पण किया गया उनमें यातायात थाना भवन रतलाम, अर्द्ध शहरी थाना भवन बड़ावदा, बरखेड़ा, सरवन तथा थाना भवन पिपलौदा शामिल है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने पुलिस चौकी भवन कानडिया, खारवाकला, ढोढर, बेड़दा, मावता, माननखेड़ा पुलिस चौकी भवनों का लोकार्पण किया।

प्रभारी मंत्री ने की विधानसभावार कार्यकर्ताओं से चर्चा
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने रतलाम जिले के प्रवास के दौरान रूद्र पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभावार पार्टी के विभिन्न मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद किया। इसके बाद वे जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कानसिंह चौहान, नारायण मईड़ा सहित पार्टी पदाधिकारी वरिष्ठ नेतागण, मण्डल अध्यक्षगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सहमीडिया प्रभारी निलेश बाफना ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने विधानसभावार चर्चा की शुरूआत आलोट विधानसभा क्षेत्र से की। इसके बाद उन्होंने रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा और अंत में रतलाम शहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री भदौरिया ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों और भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु किए जाने वाले कार्यो पर विचार विमर्श किया। चर्चा के दौरान श्री भदौरिया ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य जिले की पाँचों विधानसभा सीटे जितने का है। इसके लिए जिले में वर्तमान में जहाँ भाजपा के विधायक है वहाँ अच्छे से कार्य करना है और जहाँ पार्टी के विधायक नहीं है वहाँ कमियां दूर कर पार्टी को मजबूत करना है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds