January 27, 2025

Impact : इ खबर टुडे की खबर का असर महापौर और पार्षदों ने दिया कलेक्टर को सिविक सेंटर की रजिस्ट्री शून्य करने का पत्र

dm nagar nigam

रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर के कुख्यात भू माफिया राजेंद्र पितलिया द्वारा अवैध तरीके से कराइ गई सिविक सेंटर की रजिस्ट्रियों को शुन्य कराने के लिए महापौर प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में अनेक पार्षदों ने कलेक्टर राजेश बाथम से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का पत्र सौपा। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले का सर्वप्रथम पर्दाफाश इ खबर टुडे ने किया था।

महापौर प्रह्लाद पटेल, अध्यक्ष मनीषा शर्मा व एम आई सी व पार्षदों सहित निगम के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश के पास पंहुचा और उन्हें रजिस्ट्री शुन्य कराने का पत्र दिया गया। पत्र में कहा गया है कि प्रथम निगम परिषद 1995 के समय नगर सुधार न्यास (विकास शाखा) की योजना क्रमांक 71 सिविक सेन्टर स्थित भूमि पर विस्तृत योजना बनाई गई जिसमें व्यावसायिक तथा आवासीय भूखण्डों के साथ ही व्यावसायिक सह आवासीय बहुमंजिला भवनों आदि निर्माण किये गये ताकि नगर के नागरिकों को शहर के मध्य स्थित इस योजना का लाभ नागरिकगणों को प्राप्त हो सकें।

योजना क्रमांक 71 सिविक सेन्टर की भूमि की सम्पूर्ण राशि नगर निगम द्वारा जमा करवाई जा चुकी है परन्तु हमें ऐसा ज्ञात हुआ है कि सम्पूर्ण राशि जमा होने के बाद भी उक्त भूमि नगर निगम के नाम पर दर्ज नहीं हुई है। विगत दिनांक 6 मार्च को आयोजित भा.ज.पा पार्षद दल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि विगत कई दिनों से सिविक सेंटर स्थित भू खण्डों की रजिस्ट्री में अनियमितता यदि हुइ है तो रजिस्ट्री शून्य करवाये जाने सम्बधित प्रस्ताव पारित किया जावें।

दिनांक 7 मार्च एवं 9 मार्च को आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में भी सिविक सेन्टर स्थित भू खण्डों की रजिस्ट्री में अनियमितता का विषय काफी प्रमुखता से सभी सदस्यों द्वारा उठाया गया तथा इस आशय का प्रस्ताव मा.महापौर एवं समस्त सम्मानीय सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से पारित किया गया कि माह अक्टुबर 2023 के जिन रजिस्ट्रियों मे अनियमितता पूर्ण कार्यवाही हुई उन्हें शून्य किया जावें तथा इसके पूर्व भी यदि कोई रजिस्ट्री अनियमितता पूर्ण हुई हों उसे भी शून्य किया जावें।

भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि सिविक सेन्टर की भूमि को तत्काल नगर निगम की संपत्ति के रूम में दर्ज किया जावें तथा उसकी प्रमाणित प्रतिलिपि दी जावें व नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जावें। पत्र के साथ पार्षदों ने निगम ठहराव की छायाप्रति,कुल डिमांड राशि का पत्रक और
शासन को जमा की गई राशि की रसीद भी संलग्न की है।

कलेक्टर के समक्ष पत्र का वाचन एमआईसी सदस्य हितेश शर्मा कामरेड ने किया। प्रतिनिधि मंडल में महापौर प्रहलाद पटेल निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया, दिलीप गांधी, धर्मेंद्र व्यास, हितेश शर्मा कॉमरेड, करण केथवास, श्रीमती निशा सोमानी, मनोज शर्मा, जयेश वसावा, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी मौजूद रहे।

You may have missed