mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Exise raid : आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख रूपए से अधिक कीमत की अवैध मदिरा तथा लहान किया जब्त

रतलाम,31मई(इ खबर टुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार, सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन. आर. वास्कले व एम.एल. मान्डरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है।

आबकारी विभाग के दल द्वारा 31 मई को जावरा के ग्राम रीछाचादा में नाले किनारे झाडियो से 1200 किलो महुआ लहान व पिपल्याजोधा में झाडियो से 400 किलो महुआ लहान जप्त कर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम चिकलाना में मोनिका पति सोनु से 10 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बागाखेडा में झाडियो से 500 किलो महुआ लहान व 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, बागाखेडा में ही संगीता पति विनोद से 12 लीटर, नागिन पिता उत्तम से 07 लिटर व सुमन पति पप्पू भाटी से 15 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई।

आबकारी विभाग द्वारा कुल 07 प्रकरण आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत जावरा वृत्त (अ) प्रभारी श्री अशोक दवे द्वारा कायम कर विवेचना में लिये गये। जप्त मदिरा व लहान का अनुमानित मूल्य 113800 रु है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पुष्पराजसिह, चेतन वेद, के.के.पडरिया, मीनाक्षी रेवाले, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सावरिया, आरक्षक रमनलाल पडियार, प्रहलादसिह राठोर, रामचरण पवार, भगवतीलाल सोलंकी, संतोष नेका, दिनेश खारोल, ममता निनामा, भावना खोडे, पुष्पा मीणा, वाहन चालक अब्दुल मजीत, नगर सैनिक नीतिन कुशवाह व पंकज पोरवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button