November 23, 2024

Encroachment : मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियो के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त,सवा करोड़ रुपये की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त

रतलाम,10 जून (इ खबरटुडे)। पुलिस विभाग द्वारा जिले के अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मादक पदार्थ तस्करो द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमणो को हटाने की मुहीम भी चलाई जा रही है। जावरा क्षेत्र के दो तस्करो द्वारा जावरा शहर के अलग अलग इलाको में किये गए अवैध अतिक्रमण को आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हटाया गया। इस कार्यवाही में एक करोड़ बीस लाख रु. मूल्य की शासकीय संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के मौके पर मौजूद थे।

मादक पदार्थो के तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के अभियान में पुलिस द्वारा अतिक्रमणो के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रतिवेदन पर रतलाम कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सुर्यवंशी ने आरोपीयो के अवैध निर्माणो का आकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग एवं नगर पालिका को आवश्यक निर्देश प्रदान जारी किये थे। ।

जावरा शहर थाना क्षेत्र के सुचीबध्द बदमाश गुड्डू उर्फ इकबाल पिता बाबु बरकत जाति पठान उम्र 50 साल निवासी हाथीखाना जावरा और फिरोज पिता निसार खां निलगर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा दोनों पर ही अवैध मदाक पर्दाथ एवं अवैध शराब, जहरीली शराब सहित कई धाराओं में क्रमश 23 एवं 10 अपराध पंजीबध्द होकर विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन है। दोनो ही अवैध मदाक पर्दाथ एवं शराब के माफिया होकर अपने परिवार की महिलाओ के माध्यम से अवैध मदाक पर्दाथ (झंडु) सप्लाय का काम पिछले काफी समय से कर रहे थे। मादक पदार्थो की अवैध कमाई से इनके द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था ।

इनके अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण की जाँच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नगर पुलिस अधीक्षक जावरा के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसपर से आज (शनिवार) एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापती के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ढोढर नवीन गर्ग एवं नायब तहसीलदार बडावदा मगेन्द्र सिसोदिया कस्बा पटवारी पंकज राठौर, नवीन शर्मा, प्रवीण जैन एवं अन्य एवं नगरपालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया तथा नगरपालिका अमला द्वारा हाथीखाना स्थित गुड्डू उर्फ इकबाल पिता बाबु बरकत जाति पठान उम्र 50 साल निवासी हाथीखाना जावरा का अवैध निर्माण ध्वस्त कर शासकीय भूमि पर जो अतिक्रमण करीब 30 लाख का हटावाया गया । इसी प्रकार फिरोज पिता निसार खां निलगर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा का
अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर शासकीय भूमि से करीब 90 लाख का कब्जा हटवाया गया ।

उक्त कार्यवाही सम्पादित करवाने के लिए एसडीओपी जावरा रविन्द्र बिलवाल, थाना प्रभारी जावरा शहर वीडी जोशी, थाना प्रभारी बडावदा दर्शना मुजालदे, थाना प्रभारी कालुखेडा आनन्द भाभोर, थाना प्रभारी औ. क्षेत्र जावरा प्रकाश गडरिया, चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी कुलदीप डाबी, चौकी प्रभारी ढोढर राजेश मेहरा इत्यादि भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे ।

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड

▪आरोपी इकबाल पिता बाबू खां निवासी बरगुंडापुरा जावरा के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, डकैती, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधीनियम, एनडीपीएस एक्ट, जैसी धाराओं में कुल 23 प्रकरण दर्ज है।

▪ आरोपी फिरोज पिता निसार निगलर निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, जैसी धाराओं में कुल 10 प्रकरण दर्ज है।

You may have missed