November 24, 2024

Crime news : दिल्ली के सीमापुरी में घर से मिली IED, डिस्ट्रॉय करेगी NSG

दिल्ली,17फरवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। विस्फोटक होने के शक के बाद NSG की टीम को मौके पर बुलाया गया है। ये संदिग्ध बैग सीमापुरी के एक घर में मिला है। एनएसजी की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। घर की तलाशी लेने के दौरान एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला।

जांच में इस बैग में 3 किलो का IED विस्फोटक मिला है। इसे निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाया गया है। उधर पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा ही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध बैग ओल्ड सीमापुरी के सुनारों वाली गली के एक घर में पाया गया है।

गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान, स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी के मकान की जानकारी मिली थी। स्पेशल सेल ने कई दर्जन संदिग्ध फोन कॉल इंटरसेप्ट किये थे, जिसके आधार पर इस घर का पता चला था। स्पेशल सेल की टीम जब यहां पहुंची, तो यह घर बंद था। घर की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध बैग मिला।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। दिल्ली की गाजीपुर फूल मण्डी में 14 जनवरी की सुबह एक लावारिस बैग में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट से भरा आईईडी उपकरण मिला था। इस बम को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस मकान से IED बरामद हुआ है, उसके मकान मालिक का नाम कासिम है। उसने कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का दूसरा फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था। 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे में छोड़कर फरार हो गए। स्पेशल सेल ने संदिग्ध लड़कों की पहचान की है और उनकी तस्वीरें हासिल कर ली हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये लड़के स्लीपर सेल या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, FSL रोहिणी की टीम उस घर की फॉरेंसिक जांच कर रही है।

You may have missed