December 24, 2024

रावटी थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर किया घटना स्थल का निरीक्षण

download

रतलाम 11 जून(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य रावटी थाना प्रभारी को अन्वेषण के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। मामले के कुछ घंटो के भीतर ही मृतक की पहचान हो गई है।

थाना प्रभारी रावटी पतिराम द्वारा ने बताया गया की पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए गए है जिनके आधार पर मृतक की पहचान सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन उम्र 22 साल निवासी बग्गा सहलोत के रूप में हुई है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में घटना के संबंध आगे जांच की जा रही है। एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है की मृतक के आसपास शराब और बीयर की बोतलें पड़ी होने से यह आशंका है कि रात में शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या की गई। रावटी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 225/23 धारा 302,201 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया।

मौके से मिले भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा एसडीओपी सैलाना व थाना प्रभारी रावटी को घटना के सभी पहलुओं पर अन्वेषण कर शीघ्र आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds