May 19, 2024

हर हर महादेव उद्गोष के साथ शहनाज अख्तर के भजनों पर झूम उठा रतलाम, प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार शहरवासियों को उज्जैन महाकाल लोक की कराएगा निशुल्क यात्रा

रतलाम,11 जून(इ खबर टुडे)। रतलाम में पहली बार ये भगवा रंग..फेम गायिका शहनाज अख्तर की शनिवार रात हुई भजन संध्या ने समा बांध दिया। मंच पर आते ही गायिका शहनाज अख्तर ने जय भवानी रतलामी, जय श्री राम, हर हर महादेव, जय श्री महाकाल का उद्गोश किया तो पूरा माहौल धर्ममय हो गया। हजारों की संख्या में उपस्थित शहरवासी बाबा महाकाल, माता रानी के भजनों पर झूम उठे।

रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 अखंड परम धाम आश्रम नागेश्वर रोड बदनावर धार मध्य प्रदेश हरिद्वार रहे। मंच पर स्थापित भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर स्वामी श्री विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008, गायिका शहनाज अख्तर एवं प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। मुख्य रूप से रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, राजेश दवे, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, संजय दवे, बजरंग पुरोहित, आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ ने स्वामी जी एवं गायिका शहनाज अख्तर का स्वागत किया। इस दौरान रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, कोमल धुर्वे, विजय सिंह चौहान, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, विकास शैवाल, जितेंद्र ठन्ना आदि बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। संचालन इंदौर से आए दिनेश दवे ने किया।

रात 1 बजे तक चली भजन संध्या
शुरुआत में गणेश वंदना के बाद गायिका शहनाज अख्तर ने बाबा महाकाल के भजनों के साथ म्हारे अंगना पधारो महारानी, मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है…,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया…ये भगवा रंग …आदि भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देकर ऐसा समा बांधा की मौजूद हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवा झूम उठे। रात 1 बजे तक चली भजन संध्या ने पूरा माहौल धर्ममय कर दिया। गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों के दौरान सनातन धर्म की जय का उद्गोष भी कराते हुए आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार को धन्यवाद दिया कि आज में इनकी वजह से आप सब के बीच मे हूं। गायिका शहनाज अख्तर के साथ सिंगर मोहित यादव, ये भगवा रंग गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव एवं टीम ने प्रस्तुति दी।

उज्जैन महाकाल लोक की यात्रा कराएंगे निशुल्क
भजन संध्या के दौरान जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने घोषणा की आगामी सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को उनके परिवार की तरफ से उज्जैन में बाबा महाकाल एवं महाकाल लोक के दर्शन शहरवासियों को निशुल्क कराएं जाएंगे। श्रद्धालुओं को उज्जैन ले जाने और वापस लाने से लेकर भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से रहेगी। जो भी श्रद्धालु जाना चाहेगा उन्हें अपना पूर्व पंजीयन कराना होगा। पंजीयन शास्त्री नगर फोरलेन मुख्य मार्ग स्थित प्रकाश प्रभु राठौड़ के कार्यालय पर श्रद्धालुजन करा सकेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds