December 26, 2024

Husband suicide : पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति लगा रहा था फांसी, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में बचाई जान

police verification

बड़वानी,23जुलाई(इ खबर टुडे)। बड़वानी में किसी फिल्म के सीन की तरह पुलिस ने घर में फांसी लगा रहे एक शख्स को बचा लिया। दरअसल घरेलू झगड़े के चलते ये शख्स खुदकुशी करने वाला था, इससे पहले उनसे अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया। पति के इरादे भांपते ही पत्नी सीधे फोन लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। इस पर पुलिस ने फोन पर उसे बातों में उलझाए रखा और एक टीम उसके घर के लिए रवाना कर दी। ये टीम दरवाजा तोड़कर घर में घुसी और फांसी लगा रहे शख्स को बचा लिया।

मामला बड़वानी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फांसी लगाने की कोशिश करने वाले युवक का नाम जितेंद्र (42) पिता गोपाल कुशवाह है। उसकी पत्नी का नाम लक्ष्मी कुशवाह है। जो पति का वीडियो कॉल आने पर फोन लेकर कोतवाली थाने पहुंच गई। इस दौरान पति फांसी लगाने की पूरी तैयारी कर चुका था। थाने से ASI अशोक खेड़कर ने वीडियो कॉल पर युवक से बात करते हुए उसे समझाने की कोशिश, हालांकि वो नहीं माना।

युवक को बातों में उलझाए रखा
ASI अशोक ने जितेंद्र को बहुत समझाया, लेकिन युवक नहीं माना। हालांकि उससे बात करने के दौरान ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक टीम उसके घर भेज दी थी। टीम के पहुंचने तक ASI ने जितेंद्र को बातों में उलझाए रखा। जैसे ही पुलिस की टीम उसके घर पहुंची, उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर जितेंद्र को बचा लिया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, डॉक्टर का कहना है कि जितेंद्र के गले में सूजन है और उसका इलाज जारी है।

पत्नी के साथ चल रहा था झगड़ा
मामला शनिवार का है, वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान शख्स ने बताया कि उसका पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा है। इसलिए वो आत्महत्या कर रहा है। इस दौरान महिला की हालत बेहद खराब थी। वो बेहद घबराई हुई थी और लगातार रो रही थी।

युवक की हालत स्थिर: टीआई
कोतवाली टीआई शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद के चलते एक शख्स फांसी लगा रहा था। फांसी लगाने से पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल किया। पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंची। शख्स को फांसी लगाता देख पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर भेजी और उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर के अनुसार, जितेंद्र की हालत स्थिर है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds