शहर-राज्य

HRTC ने होशियारपुर के 10 रुटों पर फिर से शुरू किया बसों का परिचालन, मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का भरोसा

Punjab News: पंजाब प्रदेश के होशियारपुर रूट ऊपर एचआरटीसी ने एक बार फिर बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। एचआरटीसी द्वारा वर्तमान में होशियारपुर के 10 रुटों पर बसों का परिचालन शुरू किया गया है। पाठकों को बता दें कि बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा बसों में तोड़फोड़ के मामलों को देखते हुए एचआरटीसी ने होशियारपुर के रुटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया था।

पिछले दिनों पंजाब के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में तोड़-फोड़ के मामले सामने आए थे। जिसके बाद सरकार ने इस मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान से चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में एचआरटीसी को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

बुधवार को होशियारपुर के 6 रुटों पर बस सेवा परिचालन हुआ शुरू

पंजाब प्रदेश में हिमाचल रुट की बसों में तोड़ फोड़ की घटना के बाद HRTC ने फिलहाल होशियारपुर के 10 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। 19 मार्च बुधवार को होशियारपुर के छह रूटों पर बसें चलाई गई। हालात सामान्य होने पर इन रूटों पर दोबारा बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य में दी। उप मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति में सुधार और सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद इन रूटों को फिर से आरंभ कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण बस अड्डों पर पंजाब के अधिकारी रखेंगे नजर

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भागवत मान के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजाब में सभी महत्वपूर्ण बस अड्डों पर स्थिति पर नजर रखने के लिए निगम के अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

महत्वपूर्ण बस अड्डों पर पंजाब के अधिकारियों द्वारा निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों की बसें एक दूसरे राज्य में परस्पर सहयोग से आती है और इन बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के जिम्मेवारी भी दोनों राज्यों की सरकार की है।

उन्होंने माना कि सोशल मीडिया पर एक-दूसरे राज्य के लोगों के प्रति निरादर के वीडियो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बीते रोज खरड़ फ्लाईओवर पर एचआरटीसी की एक बस को बिना नंबर की कार से रोका गया और उसके शीशे तोड़ दिए गए। ऐसी घटनाएं समाज में अशांति फैलाती है।

Back to top button