December 25, 2024

Terrorist Profile : सूफा गिरोह के छ: आरोपियों के मकान हुए ध्वस्त,पुलिस ने जारी की आतंकियों की पूरी प्रोफाइल

d5

रतलाम,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। राजस्थान को बम धमाकों से दहलाने की साजिश करने वाले रतलाम के सूफा गिरोह के छ: आतंकी अब तक पुलिस के हत्थे चढ चुके है। आज दिन भर पुलिस और प्रशासन ने इन आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। देर शाम को पुलिस ने इन सभी आतंकियों की पूरी प्रोफाइल जारी कर दी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अब तक गिरफ्तार किए गए छहो आतंकियों के फोटो के साथ आज ध्वस्त किए गए उनके ठिकानों की तस्वीरें भी जारी की है। इसी के साथ पुलिस ने उनका आपराधिक रेकार्ड भी जारी किया है।

Imran

मरान पिता मोहम्मद शरीफ खान

इसके खिलाफ 1 अपराध दर्ज है जिसमें धार्मिक भावनाएं भडाने का आरोप है।
इसका मोहन नगर स्थित मकान ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही जुलवानिया में इसका एक पोल्ट्री फार्म भी था,जिसे बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया।

Altamash

अल्तमश खान पिता बशीर खान

ये आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ हत्या मारपीट और आतंकी घटनाओं में लिप्त रहने जैसे 8 अपराध दर्ज है।
आफिसर कालोनी मेनरोड पर इसका आलीशान मकान बना हुआ था,जिसे आज ध्वस्त किया गया।

Amin Mobile

आमीन मोबाइल पिता अजीम शैरानी

इसके खिलाफ अब तक कुल सात अपराध दर्ज है। जिनमें दंगा भडकाने और मारपीट करने के साथ साथ धोखाधडी के भी दो मामले शामिल है।
इसका विक्रम नगर में मकान बना हुआ था,जिसे ढहा दिया गया है।

Juber

जुबैर पिता हाजी फकीर मोहम्मद

इसके खिलाफ कुल चार अपराध दर्ज है। इनमें हत्या और दंगा भडकाने के साथ साथ आंतकी घटनाओं में लिप्त रहने का भी अपराध है।

इसका आनन्द कालोनी स्थित मकान आज तोडा गया।

Amin Favda

आमीन फावडा पिता असलम खान

इसके खिलाफ तीन अपराध दर्ज है। जिनमें दंगा भडकाने और मारपीट करने जैसे अपराध शामिल है।

इसका शैरानी पुरा स्थित मकान ध्वस्त किया गया।

आतंकियों के सारे अपराधों की विस्तार से जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-

https://ekhabartoday.com/newekt/wp-content/uploads/2022/04/Press-note-Final-4.pdf

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds