mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Accident : दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, खदान में बस गिरने से 15 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

दुर्ग,10अप्रैल(इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार शाम को एक बस मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने कहा कि ये दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कामगार अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया लगता है कि बस अनियंत्रित हो गई थी।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई। मुरम एक प्रकार की मिट्टी है, जिसका उपयोग निर्माण के लिए किया जाता है।

Back to top button