December 23, 2024

Lal Singh Chaddha : लाल सिंह चड्ढा फिल्म बॉयकाट के बाद आमीर के मॉफी मांगने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी सलाह

mishra

भोपाल,11अगस्त (इ खबर टुडे)। बॉलीवुड अभिनेता आमीर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा गुरुवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के सोशल मीडिया पर बॉयकाट के बाद अभिनेता आमीर खान ने मॉफी मांगी। इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेता आमीर खान को सलाह दी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा आमिर खान समेत बाकी कालाकार निर्माता और निर्देशक से निवेदन है कि माफी मांगने जैसी स्थिति क्यों बनती है। आप क्यों किसी एक धर्म विशेष को सॉफ्ट टॉरगेट करके इस तरह के फिल्मांकन करते है कि आपको माफी मांगनी पड़े। हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषय वस्तु भविष्य में दूर दूर तक ना आए। और इसके मामले में निर्माता निर्देशक और अमीर खान जैसे लोग गंभीरता से विचार करें।

मिश्रा ने बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के भोपाल दौरे को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि वह मध्य प्रदेश के प्रवास पर है। यह भारतीय जनता पार्टी की सतत प्रक्रिया है। हम सदैव मंथन और चिंतन करते रहते हैं। इसी क्रम में जामवाल जी आए हुए हैं।

कांग्रेस के अपपने प्रभारियों को प्रवास वाले जिलों में महीने में 10 दिन रूकने के आदेश पर पूछे सवाल पर मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह कहते जरूर हैं, पर करते नहीं हैं।

बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन टूटने पर नए महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस के खुश होने पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुश क्यों हो रही है। दूसरे के घर बच्चा होता है कांग्रेस खुशियां मनाती है। दूसरे के लल्ला को अपने पालने में खिलाने का शौक है, अपने लल्ला को संभाल नहीं पा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds