अग्रोहा में 31 मार्च को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, धारा 144 लागू

देश के गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हरियाणा दौरे पर आएंगे। वह इस दिन अग्रोहा में महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अग्रोहा के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। इसमें हथियारों पर रोक रहेगी तथा पांच से ज्यादा व्यक्ति एक जगह पर जमा नहीं हो सकते।
जिलाधीश सी जयाश्रद्घा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर में वाहन पार्किंग नहीं होगी। पांच या इससे अधिक लोग एक स्थान पर जमा नहीं हो सकते। कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति लाठी-डंडे, तलवार, चाकू या कोई भी खतरनाक वस्तु अपने साथ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर धरना या प्रदर्शन नहीं किया सकेगा। यह कार्यक्रम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक स्व. ओमप्रकाश जिंदल की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है।
20 फुट ऊंची होगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा
गृहमंत्री अमित शाह इस दिन मेडिकल कॉलेज प्रांगण में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा 20 फुट ऊंची होगी तथा इसका वजन आठ क्विंटल होगा। इनती भारी भरकम प्रतिमा अपने आप में अनौखी होगी। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं। इसके अलावा अमित शाह मेडिकल कॉलेज की नई आईसीयू यूनिट और सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन गृहमंत्री से मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपनी कुछ मांग भी रखेगा।