mainकारोबार

Home loan: इन 5 बैंकों ने कम किया होम लोन पर ब्याज ,क्या आपका भी बैंक शामिल है जाने पूरी डिटेल

Home loan interest rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों द्वारा होम लोन की ईएमआई में कमी हुई है आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है अब होम लोन लेने वाले ग्राहकों को ईएमआई में राहत मिलेगी। अब बैंक अपने ग्राहकों से कम ब्याज ले सकता है रेट में कटौती के बाद देश के 5 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर घटा दी है।
इन बैंकों में केनरा बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ,बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है इन बैंकों ने रेपो लिएक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) में 0.25 बेसिक प्वाइंट की कमी की है।

RLLR क्या होती है

RLLR यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट बैंकों द्वारा निर्धारित ब्याज दर होती है, बैंक RLLR का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को लोन देते यह सीधे RBI के रेपो रेट से लिंक्ड होती है। जो ग्राहक RLLR लिंक्ड होम लोन बैंक से लेते है तो होम लोन पर लगने वाला ब्याज रेपो रेट पर निर्धारित होता है जब भी रेपो कम होता है तो होम लोन पर ब्याज कम हो जाता है और जब रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो होम पर ब्याज बढ़ जाता है , बैंक ब्याज 2 तरीके से ग्राहकों से वसूल करते है जिसमें फिक्स्ड इंट्रेस्ट और फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट होता है। फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट में आपका ब्याज कभी भी कम या ज्यादा नहीं होता । जिस समय आपने बैंक से लोन लिया था वहीं ब्याज आपको भुगतना करना पड़ता है और फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट में आपका ब्याज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रेपो रेट पर निर्धारित होती हैं जब भी रेपो रेट में बढ़ोतरी होगी तो ब्याज बढ़ जाएगा और रेपो रेट में कमी होने पर आपका ब्याज कम हो जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन पर ब्याज

रेपो रेट में कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में कमी की है इससे पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को ईएमआई में फायदा होगा अब ग्राहकों की ईएमआई का पहले से कम ईएमआई का भुगतान करने पड़ेगा।बैंक के द्वारा ब्याज में कटौती के बाद ग्राहकों की ईएमआई की राशि में कमी होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने 10 फरबरी 2025 को RLLR 9.25% से घटाकर 9.00% कर दी है। अब होम लोन की ईएमआई में फायदा होगा।

केनरा बैंक में होम लोन पर ब्याज

केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन की ईएमआई कम करके फायदा दिया है ग्राहक अब पहले से कम ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा रेपो रैट में कटौती होने पर केनरा बैंक ने 12 फरबरी 2025 को होम लोन की ईएमआई में कमी की है केनरा बैंक में अब तक होम लोन पर 9.25 % RLLR अपने ग्राहकों वसूल रहा था बैंक ने अब RLLR की दर में 0.25% की कमी के बाद 9.00 % कर दी है अब ग्राहकों को होम लोन की ईएमआई में फायदा मिल सकेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन पर ब्याज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को होम लोन की ईएमआई को कम करने का फैसला लिया है बैंक ने 10 फरवरी 2025 को होम लोन के ब्याज में कटौती की है बैंक ऑफ बड़ौदा में अभी तक होम लोन पर 8.15% RLLR पर ब्याज लगता था अब बैंक ने 0.25% कटौती के बाद 8.90% RLLR पर ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर ब्याज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कटौती के बाद देश के सरकार बैंक यूनियन बैंक ने होम लोन की RLLR रेट में 0.25% की कटौती की है बैंक अभी तक अपने ग्राहकों को 9.25% ब्याज पर ग्राहकों को होम दे रहा है।
बैंक ने 11 फरवरी 2025 को होम पर 0.25% ब्याज पर कटौती के बाद अब होम लोन पर 9.00% RLLR पर ब्याज लगेगा।

Related Articles

Back to top button