mainकारोबाररेल न्यूज

Train Confirm Ticket : होली या फिर ईद घर जाने के लिए टिकट की टेंशन हुई खत्म! इस आसान तरीके से बुक करें कन्फर्म टिकट

Indian Railway Confirm Ticket: मार्च का महीना शरू होते ही टयोअरों का सीजन शरू हो जाता है। अक्सर देखा जाता है की होली या फिर ईद जैसे बड़े पर्व पर टिकट को लेकर मारामारी रहती है।

लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाते। रोजाना कई ट्रेनें चलती है लेकिन त्यौहार के समय टिकट कन्फर्म (Confirm Ticket) होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अगर होली पर घर जाने के लिए आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो किसी भी तरीके से परेशान ना हो। बस इस खास तरीके से अब आपको चुटकियों में कन्फर्म टिकट मिलने वाला है। चलिए जानते है बिना किसी देरी के तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप सबसे आसान तरीका ।

सबसे पहले IRCTC की आईडी से करें लॉगिन

अगर आप को बिल्कुल आसानी से टिकट रेलवे का कन्फर्म टिकट प्राप्त करना है तो इन आसान स्टेप को आप फोल्लो कर सकते है।

  1. सबसे पहले IRCTC यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा।

2. लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा।

3. इसके अलावा पैसेंजर की जानकारी मांगी जाती है।

4. प्रेफरेंस बर्थ की जानकारी मांगी जाती है।

5. तमाम जानकारी भरने के बाद आपका टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगा।

कन्फर्म टिकट के लिए कितना लगता है समय
अधिक जानकारी के लिए बता दे की रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है। जैसे अगर आप AC कोच के लिए करना चाहते है तो सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है। वहीं, स्लीपर यानी नॉन AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की तत्काल टिकट सर्विस यात्रा से एक दिन पहले शुरू होती है। इस पूरे प्रोसेस के दौरान समय बचत करने के लिए यात्रियों की लिस्ट पहले तैयार कर लेनी चाहिए। ऐसे में आपके लिए एक ऑप्शन भी मौजूद है जो मास्टरलिस्ट है। इसकी साहयता से आप उन सभी यात्रियों की डिटेल पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए टिकट बुकिंग करनी है।

Related Articles

Back to top button