December 25, 2024

Ratlam: होटल में इंदौर के व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा, खिड़की के छज्जे पर चढ़ा, पुलिस ने क्रेन से नीचे उतारा

hotal

रतलाम,15 अप्रैल (इ खबर टुडे)। रतलाम के एक होटल में रुके हुए रूपल नाम के शख्स ने शनिवार को बखेड़ा खड़ा कर दिया। वह होटल की खिड़की के छज्जे पर चढ़ गया। आसपास के लोगों और होटल कर्मचारियों ने जब उसे छज्जे पर चढ़ा हुआ देखा तो सभी के हाथ-पांव फूल गए। फिर तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से उसे नीचे उतारा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी रूपल जैन बीती रात फ्रीगंज में स्थित होटल श्री एलीट में आकर रुका था। सुबह करीब आठ बजे रूपल कमरे की खिड़की के छज्जे पर चढ़ गया। आसपास के लोगों और होटल कर्मचारियों ने जब उसे छज्जे पर चढ़ा हुआ देखा तो सभी के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी।

घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को बातों में उलझाकर रखा। फिर क्रेन की मदद से उसे नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने इंदौर निवासी परिजनों और स्थानीय रिश्तेदारों की जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क किया है। बहरहाल, पुलिस ने बहुत ही सूझबूझ से उस शख्स को अपनी बातों में उलझाकर रखा और उसे बहला-फुसलाकर नीचे उतार लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds