November 22, 2024

आयुष विभाग द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

रतलाम,23 मार्च (इ खबरटुडे)। पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम कोदरपाड़ा (ग्राम पंचायत सुजलाना) के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 170 में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सुजलाना के अंतर्गत लोगो का आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु बार बार हाथ धोने,मास्क लगाने,तथा 2 गज़ की दुरी का पालन करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।

उक्त जानकारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया की ग्राम कोदरपाड़ा (ग्राम पंचायत सुजलाना) के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 170 में शासकीय आयुर्वेद के अंतर्गत लोगो का आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु बार बार हाथ धोने,मास्क लगाने,तथा 2 गज़ की दुरी का पालन करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित माता बहनो को बच्चो के पौष्टिक आहार, स्वच्छता के माध्यम से कुपोषण एवं संबंधित रोगों से बचने की जानकारी दी। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार कलाल , कम्पाउण्डर अमित चौहान एवं दवासाज़ श्रीमती सुनीता तंवर, द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

You may have missed