mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Aayush dipartment : आयुष विभाग द्वारा ग्राम शिवपुर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

रतलाम,31नवरी(इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष भोपाल म.प्र.के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ग्राम शिवपुर के आंगनवाड़ी केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी अनिल मेहता शा.आयु.ओष.हतनारा के प्रभारी ने देते हुए बताया कि इस शिविर में 08 गर्भवती महिलाओं एवं 34 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं औषधि वितरित की गई। शिविर में डॉ सुरेश भूरा, डॉ ललिता रावत द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा की गई एवं शमीम कुरैशी और मोहनलाल खराड़ीद्वारा ओषधि वितरण किया गया ।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि आने वाले समय मे इसी तरह के शिविर जिले के अंतर्गत सभी औषधालयों में आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही कोविड 19 से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण भी जनसामान्य को किया जा रहा है। डॉ चौहान ने आमजन से आयोजित शिविरों एवं आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Back to top button