Mule Account Fraud : कंही आपके नाम से किसी बैंक में तो नहीं खुला फर्जी बैंक खाता ? “म्युल अकाउंट” फ्रॉड को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी की सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी
रतलाम ,10 दिसंबर(इ खबर टुडे)। सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। सायबर फ्रॉडस्टर द्वारा सायबर फ्रॉड के लिए आम लोगों को लालच देकर म्युल अकाउंट खुलवाकर उसके माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। इससे बचने के संबंध में आज रतलाम पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
म्युल अकाउंट फ्रॉड क्या है?
म्युल अकाउंट फ्रॉड एक प्रकार का बैंकिंग फ्रॉड है, जिसमें अपराधी आपके बैंक अकाउंट का उपयोग अवैध लेनदेन करने या सायबर फ्रॉड करने के लिए करते हैं। सायबर अपराधी आम लोगों को लालच देकर हर महीने एक निश्चित अमाउंट देने का लालच देकर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर उस बैंक अकाउंट की चेक बुक, ए टी एम कार्ड, यू पी आई, ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग सायबर अपराधी के द्वारा किया जाता है। जिस व्यक्ति के नाम से बैंक खाता होता है उसे उसके खाते में हो रहे लेन देन के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। सायबर अपराधियों द्वारा लोगो को ठगने के लिए इस प्रकार के बैंक खातों का उपयोग किया जाता है।
इसी प्रकार से आम लोगों के नाम से फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया जाता है। आम लोगों को कुछ लालच देकर उनके नाम से रजिस्टर्ड सिम कार्ड ले लेते है, और इन सिमकार्ड्स का उपयोग सायबर फ्रॉड के लिए किया जाता है। किसी लालच में पड़कर जानबूझकर म्युल बैंक अकाउंट और सिम कार्ड देने वाले की विरुद्ध भी कानूनी कारवाई की जा सकती है।
रतलाम पुलिस द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील है किसी लालच में आकर अपने नाम से कोई बैंक अकाउंट या सिम कार्ड जारी करवाकर किसी को भी नहीं दे।
TAFCOF पोर्टल के जरिए आप यह पता कर सकते है कि आपके नाम पर कितनी सिम रजिस्टर्ड है तथा जो सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसका उपयोग नहीं कर रहे है तो उसे बंद भी करवा सकते है।
म्युल अकाउंट फ्रॉड से बचने के लिए सावधानियां
अपने बैंक अकाउंट की नियमित रूप से जांच करें, अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को न दें, और अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
फेक सिम कार्ड की जानकारी कैसे प्राप्त करे
TAFCOP पोर्टल के माध्यम से पता कर सकते है कि आपके नाम कितने सिमकार्ड रजिस्टर्ड है। यदि आपके नाम कोई सिम कार्ड रजिस्टर है और उसका उपयोग आपके द्वारा नहीं किया जा रहा है तो इसकी रिपोर्ट कर बंद भी करवा सकते है।
म्युल अकाउंट फ्रॉड की रिपोर्ट कैसे करें?
यदि आपको लगता है कि आपके बैंक अकाउंट का उपयोग म्युल अकाउंट फ्रॉड के लिए किया जा रहा है, तो अपने बैंक को सूचित करें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। आपके आसपास इस प्रकार की किसी गतिविधि में संलिप्त गिरोह या म्युल बैंक खाते की जानकारी मिलती है तो तुरंत रतलाम पुलिस द्वारा जारी सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर सूचना प्रदान करे।