November 22, 2024

रतलाम रेल मंडल की आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित:पश्चिम मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक, 2 ट्रेनें निरस्त, 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

रतलाम ,21सितम्बर(इ खबर टुडे)। मध्‍य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्‍यू कटनी जंक्‍शन स्‍टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इस रूट से गुजरने वाली यात्री गाड़ियां प्रभावित होगी।

प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल की कुछ ट्रेने भी प्रभावित होगी। इस समय अवधि के दौरान इन यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के परिचालन में परिवर्तन की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

निरस्‍त ट्रेने
30 सितम्‍बर से 04 अक्‍टूबर, 2023 तक बिलासुपर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्‍सप्रेस
01 से 05 अक्‍टूबर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्‍सप्रेस

मार्ग परिवर्तित ट्रेने
30 सितम्‍बर, 2023 को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी।

02 अक्‍टूबर, 2023 को मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन कोलकाता एक्‍सप्रेस कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी।

29 सितम्बर, 2023 को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18009 संतरागाछी अजमेर एक्‍सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय- चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी।

01 अक्‍टूबर, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18010 अजमेर संतरागाछी एक्‍सप्रेस वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी।

01 अक्‍टूबर, 2023 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22910 पुरी वलसाड एक्‍सप्रेस वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी चलेगी।

You may have missed