October 11, 2024

Guru Poornima : शिष्य को निपुण बनाता है गुरु;प्रख्यात चिंतक प्रोफेसर अजहर हाशमी ने गुरु पूर्णिमा उत्सव में कहा

रतलाम 13 जुलाई(इ खबरटुडे)। गुरु अपने शिष्य को संस्कार, विचार और व्यवहार की त्रिवेणी देता है l गुरु शिष्य को निपुणता प्रदान करता है l शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा देता है लेकिन गुरु ज्ञान, ध्यान और विज्ञान सिखाता है l

यह विचार प्रख्यात चिंतक और वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफ़ेसर अजहर हाशमी ने बुधवार को अपने निवास पर विद्यार्थी परिवार द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि गुरु का शिष्य के प्रति रिश्ता रक्त संबंधों से बढ़कर होता है l गुरु से ज्ञान प्राप्त कर शिष्य अपने जीवन को संपूर्णता प्रदान कर सकता है l एक समर्पित गुरु शिष्य की पूरी पीढ़ी तैयार करता है l इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार ने शाल श्रीफल से प्रोफेसर हाशमी का अभिनंदन किया l इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार अध्यक्ष एडवोकेट सतीश त्रिपाठी, डॉ प्रवीणा दवेसर, डॉ अनिला कवर , व्याख्याता नंदिनी सक्सेना, पत्रकार तुषार कोठारी, कमल सिंह, भारत गुप्ता, वैदेही कोठारी, मनीषा गुप्ता, शलभ नागर, ओम प्रकाश नागर , प्रारब्ध त्रिपाठी आदि उपस्थित थे l

You may have missed