November 23, 2024

GST कमिश्नर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने का है आरोप

नई दिल्ली,03 फरवरी (इ खबरटुडे)।  यूपी के कानपुर से जीएसटी कमिश्नर रैंक के अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर है. बताया जा रहा है कि जीएसटी कमिश्नर को 1.5 लाख  रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में जीएसटी कमिश्नर के अलावा 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने इस मामले में एक सुपरिटेंडेंट और एक ऑफिस स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. संसार चंद नाम के इस जीएसटी कमिश्नर को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

संसार चंद कानपुर में कमिश्नर जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के पद पर तैनात थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संसार चंद पर रिश्वत लेने के पहले भी आरोप लगते रहे हैं. सीबीआई ने संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर को भी इस मामले में नामजद किया है. आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में भी सीबीआई ने तीन करोड़ रुपये के कथित रिश्वत मामले में मुंबई के आयकर विभाग के एक उपायुक्त (IRS) को को गिरफ्तार किया था.

सीबीआई ने बताया था कि जयपाल स्वामी के दो कथित सहयोगियों कमलेश शाह और प्रथमेश मसदेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने मुंबई में मीडिया को बताया था, ‘‘कर एसेसमेंट में अनुचित तरीके से शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए 3 करोड़ की रिश्वत की मांग के आरोपों में आयकर विभाग, मुंबई के उपायुक्त पर मामला दर्ज किया गया है.’’

उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि उपायुक्त के सहयोगियों को शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए रुपये के बदले सोने की व्यवस्था करनी थी. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक सहयोगी को 2 चेक के जरिये 3 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. अन्य सहयोगी और लोक सेवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई में तीन स्थानों पर तलाशी ली गई.’’

You may have missed