mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / शीतला माता मंदिर में हुआ भव्य अन्नकूट महोत्सव, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

रतलाम,15 नवम्बर (इ खबर टुडे)। शहर के प्राचीन शीतला माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी आज महाआरती के पश्चात भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माताजी का भव्य श्रृंगार किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की।

शुक्रवार को शीतला माता गरबा उत्सव समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिलावटों के वास स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में महाआरती के साथ 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इस विशेष आयोजन के तहत शीतला माताजी को विशेष अभिषेक और श्रृंगार कर मंदिर को सुसज्जित सजाया गया। महाआरती के पश्चात माताजी को भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी का वितरण प्रारम्भ हुआ। महोत्सव में क्षैत्र की बड़ी संख्या ने पहुंचकर भाग लिया।

Back to top button