November 8, 2024

हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी, 5 लाख आवास, हरियाणा में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

चंडीगढ़,19 सितम्बर(इ खबर टुडे)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी किया है।

भाजपा ने किसानों और युवाओं को साधते हुए अग्निवीरों व वंचित समुदायों पर भी विशेष ध्यान दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को नॉनस्टाप हरियाणा का संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसमें भाजपा ने जनता से 20 वादे किए हैं।

भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए दिये जाएंगे, IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा। हर शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 24 फसलों की खरीद, दो लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची’ पक्की सरकारी नौकरी, पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख घर, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी सभी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी, हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर, अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कटूर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकार नौकरी की गारंटी, भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड, डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में बढ़ोतरी होगी, भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूरी स्कॉलरशिप, सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी, हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क है।

शपथ पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा,’हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया। हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। हमने 187 वादे किए थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किए हैं। लोग हम पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम अपना घोषणापत्र पूरा करते हैं। दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं, जो वास्तविक नहीं है और जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds