कारोबार

कर्मचारियों को होली पर सरकार देगी बड़ी सौगात, DA में होगी 7500 रूपए की बढ़ोतरी

DA Hike: कर्मचारियों को होली पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अक्सर सरकारी कर्मचारी त्योहार के अवसर पर डीए में बढ़ोतरी का इंतजार करते रहते हैं। सरकार ने भी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए इस बार होली पर डीए (DA HIKE 2025) में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ौतरी कर सकती है। सैलरी के हिसाब से कुछ कर्मचारी के महंगाई भत्ते (DA HIKE) में 7500 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है।


एआईसीपीआई (AICPI) द्वारा जारी की गई दिसंबर 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि लगभग तय है। AICPI के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 में महंगाई में 0.49% और दिसंबर में 0.44% बढ़ौतरी हुई है। जिससे वर्तमान में महंगाई दर बढ़कर लगभग 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बड़ी हुई महंगाई दर को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार होली पर केंद्र सरकार महंगाई भत्ते के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देगी।

लाखों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के खाते में होली पर एरियर के साथ आएंगे पैसे

इस बार होली के अवसर पर देश में लाखों की संख्या में कर्मचारीयों और पेंशनभोगियों (old pensioner scheme) के खाते में सरकार एरियर के साथ पैसे डालने जा रही है। केंद्र सरकार इसके लिए होली से पहले 26 फरवरी 2025 को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की तैयारी कर रही है।

सरकार 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों (old pensioner) के खाते में महंगाई भत्ते की योजना को जनवरी से प्रभावी मानते हुए मार्च महीने की सैलरी में दो महीने के एरियर के साथ DA देने की तैयारी कर रही है। पाठकों को बता दें कि महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी 2025 से लागू की जाएंगी। इस प्रकार 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत जनवरी और फरवरी महीने का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च महीने की सैलरी में एक साथ कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा।

इस प्रकार बढ़ेगी कर्मचारियों की तनख्वाह

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की बढ़ाने वाली सैलरी की बात करें तो 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये वाले कर्मचारियों की सैलरी में 3 प्रतिशत डीए की बढ़ौतरी के बाद 540 रुपये बढ़ जाएगी। वहीं अगर हम अधिकतम सैलरी वाले कर्मचारियों की बात करें तो अधिकतम 2,50,000 रुपये सैलरी पर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद लगभग 7,500 रुपये की वृद्धि होगी। इसके अलावा जिस कर्मचारी को 15,000 रुपये महीना महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है तो यह 450 की बढ़ोतरी के साथ 15,450 रुपये हो जाएगा और सालाना 5400 रुपये की वृद्धि होगी।

पाठकों को बता दें कि सरकार ने इस वर्ष आठवें वेतन आयोग के गठन को भी मंजूरी दे दी है। आठवां वेतन आयोग (8th pay commission) लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button