mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

got the job/32 युवाओं को जाब मिला, बस से गुजरात रवाना

तलाम ,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम आईटीआई परिसर में एकत्रित आईटीआई पास आउट 32 युवाओं को लेकर बस गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट के लिए रवाना हुई जहां उन्हें 20 हजार रूपए प्रतिमाह पर 7 माह के लिए रोजगार का अवसर मिला है।

इनमें से अच्छे परफॉर्मेंस वाले युवाओं को कंपनी आगे भी जॉब में रख सकती है। इनमें रतलाम के अलावा आसपास के जिलों तथा राज्यों के भी युवा सम्मिलित है।

युवाओं को ले जा रही बस को आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एच.के. बाथम, के.एस. गोयल, गौरव कौशल, प्रफुल्ल सोनारकर भी उपस्थित थे।

Back to top button