January 23, 2025

31 साल बाद पूजा का सौभाग्य,ज्ञानवापी में हिंदुओं ने शुरू की पूजा, व्यास परिवार के सदस्य भी पहुंचे

gyanvapi

वाराणसी, 01फ़रवरी(इ खबर टुडे)। बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी स्थिति ज्ञानवापी परिसर में गुरुवार सुबह से हिंदुओं की पूजा शुरू हो गई। एक दिन पहले ही जिला अदालत ने व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा की अनुमति दी थी।

कोर्ट का आदेश आने के बाद से प्रशासन सक्रिय हो गया था। देर रात तहखाना खुलवाया गया और सुबह पूजा-पाठ शुरू हो गया। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे भक्त पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि दिन में यहां पूजा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ सकती है।

व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्र नाथ व्यास ने ज्ञानवापी के अंदर पूजा करने के बाद कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पूजा के समय काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के 5 पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर मौजूद रहे।

31 साल बाद पूजा का सौभाग्य

यह 31 साल बाद है जब ज्ञानवापी के इस तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति मिली है। 1993 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने पूजा पर रोक लगा दी थी।ज्ञानवापी केस में अब क्या करेगा मुस्लिम पक्ष मुस्लिम पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि मस्जिद कमेटी गुरुवार को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।

You may have missed