October 14, 2024

admission will start/बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर, 1 अगस्त से रॉयल कॉलेज में प्रवेश होंगे प्रारंभ

रतलाम,20 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी के लिए रॉयल कॉलेज सुनहरा अवसर लेकर आया है। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा सत्र 2021-22 के लिए बीएड ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी एवं नियम जारी किए गए हैं। उक्त प्रक्रिया मध्य प्रदेश में स्थित सभी बीएड महाविद्यालय पर लागू होगी।

बीएड कॉलेज रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस स्टडीज रतलाम के प्राचार्य ने बताया कि बीएड 2 वर्ष नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी प्रथम चरण में दिनांक 1 अगस्त 2021 से 5 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन एवं संस्थानों का चयन करेंगे। साथ ही साथ इन विद्यार्थियों को 2 अगस्त से 6 अगस्त के भीतर अपने दस्तावेज का सत्यापन भी करवाना होगा।

बीएड में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट रहेगी। स्नातक तथा स्नातकोत्तर के प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी।

ऐसे उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एवं परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में हैं उनको प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन करना होगा तथा उनका यह प्रवेश प्रवाधिक होगा। तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात ही उनको प्रवेश पूर्ण रूप से मान्य होगा।

You may have missed