December 27, 2024

Famous cases/पार्सल से 39 लाख रुपये से अधिक के जेवर निकालने के बहुचर्चित मामले में नागदा का व्यापारी गिरफ्तार ,दो सौ ग्राम से अधिक का सोना बरामद

gold

रतलाम,23 दिसंबर(इ खबर टुडे) । कोरियर संस्था द्वारा राजकोट से भेजे गए सोने के जेवर के पार्सल से 39 लाख रुपये से अधिक के जेवर निकालने के बहुचर्चित मामले में सोना खरीदने वाले आरोपी व्यापारी शिवम सोनी निवासी नागदा के घर से पुलिस ने जेवरों का गला हुआ करीब दो सौ ग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत करीब साढ़ नौ लाख रुपये बताई गई है। रिमांड अविध खत्म होने पर उसे पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार भारत पार्सल सर्विस राजकोट (गुजरात) ने सितंबर 2021 को स्थानीय चांदनीचौक स्थित अपनी रतलाम ब्रांच के कार्यालय पर जावरा रोड अंडर ब्रिज के पास स्थित उजाला ट्रेवर्ल्स एवं लगेज पार्सल संस्था के माध्यम से गोल्ड ज्वेलरी के तीन पार्सल भेजे थे। 19 सितंबर को कोरियर बाय (आटो चालक) मनीष ने तीनों पार्सल ब्रांच के कर्मचारी रवि राठौड़ को दिए थे। रवि ने पार्सल कार्यालय ले जाकर खोले तो एक पार्सल से जेवरों के पांच पैकेट कम निकले थे। उक्त पांच पैकेटों में 39 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के जेवर थे। रवि ने 2 अक्टूबर को स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की तो पता चला कि मुख्य आरोपी मनीष उर्फ धर्मेंद्र निगम निवासी प्रतापनगर ने ही जेवर निकालकर अमानत में खयानत की है। जांच के दौरान 8 अक्टूबर को मोनिका को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 17 अक्टूबर को मनीष व उसकी पत्नी निशा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। मनीष ने कुछ जेवर अपने साले विलियम को देना बताया। विलियम को आरोपी बनाकर पूछताछ की गई तो उसने करीब दो सौ ग्राम वजनी सोने के जेवर आरोपी शिवम सोनी पुत्र रमेशचंद्र सोनी निवासी डा. शर्मा की गली नागदा जिला उज्जैन को बेचना बताया था। तभी से पुलिस शिवम सोनी की तलाश कर रही थी। शिवम ने 15 दिसंबर को न्यायालय पहुंचकर सरेंडर किया था। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था।

स्टेशन रोड पुलिस ने न्यायालय में आवेदन देकर पूछताछ के लिए शिवम को पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए थे। न्यायालय ने 17 दिसंबर को शिवम को पूछताछ के लिए 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। पूछताछ के दौरान शिवम ने बताया कि उसने जेवर गला दिए हैं और उनका सोना घर पर रखा है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से जेवरों का गला हुआ सोना बरामद किया। पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds